जालंधर में बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने खड़े किए हाथ, सेना से मदद मांगी

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 09:34 AM (IST)

जालंधरः पंजाब में लगातार हो रही बारिश की वजह से रविवार को कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। इसके मद्देनजर दोनों राज्य के प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है।  प्रशासन ने  जिले में बाढ़ के हालात को देखते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं और सेना से मदद की मांग की है। दरअसल पंजाब के रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और पठानकोट जैसे इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात हैं। रूपनगर में पटरियों पर पानी भरने की वजह से कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है।
PunjabKesari
प्रशासन ने इलाके के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। रूपनगर से दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के मद्देनजर जालंधर के उपायुक्त विरेंदर सिंह शर्मा ने फिल्लौर, नकोदर और शाहकोट के एसडीएम को 81 गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है।
PunjabKesari
जालंधर जिला प्रशासन ने भाखड़ा बांध से पानी छोड़े जाने के मद्देनजर सतलुज नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा है। फिरोजपुर में भी बाढ़ के कारण 20 गांवों को खाली कराने का आदेश दिया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मौसम विभाग की ओर से और बारिश की संभावना जताए जाने के बाद सभी जिला उपायुक्तों को हालात पर करीब से नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News