Plane में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर, Change हुआ शेड्यूल, जानें नई Timing
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 02:09 PM (IST)
पंजाब डेस्क : प्लेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार स्टार एयर ने सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए आदमपुर हवाई अड्डे से उड़ानों का नया शेड्यूल जारी किया है। यह शेड्यूल 7 नवंबर से लागू होगा। नए शेड्यूल के अनुसार आदमपुर से गाजियाबाद (हिंडन), नांदेड़ और बेंगलुरु के बीच की उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है।
जानकारी के अनुसार अब उड़ान संख्या S5235 आदमपुर से हिंडन के लिए दोपहर 3:25 बजे उड़ान भरेगी, जबकि वापसी उड़ान S5234 हिंडन से आदमपुर के लिए दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान करेगी। ये उड़ानें सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध रहेंगी, जबकि शनिवार को संचालन नहीं होगा। पहले ये उड़ान दोपहर 1:35 बजे से 2:50 बजे के बीच संचालित होती थी। सर्दियों के परिचालन कारणों से समय में यह बदलाव किया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय नए समय की पुष्टि कर लें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

