Flood: खतरे में पंजाब का ये गांव, टापू में हुआ तबदील
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 07:12 PM (IST)
श्री आनंदपुर साहिब (चोवेश लटावा) : आनंदपुर साहिब नंगल के दर्जनों गांव में बाढ़ के कारण तबाही मची हुई है। वहीं हरसाबेला गांव में सबसे ज्यादा तबाही देखी गई। लुधियाना के सरकारी स्कूल का लैंटर गिरने के हादसे के बाद इस गांव के स्कूल के साथ हादसा होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार श्री आनंदपुर साहिब के गांव हरसाबेला का सरकारी स्कूल बालबाड़ी सतलुज दरिया के पानी से चारों और से गिर गया है। वहीं पास का गुरु घर भी खतरे में है, जो कभी पानी डह सकता है। गांव निवासियों का कहना है कि श्री आनंदपुर साहिब के गांव हरसाबेला का तो भी भगवान ही रखवाला है। सतलुज दरिया के किनारे बसा गांव हरसाबेला की हालत बहुत ही दयनीय हो रखी है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी रातें जाग कर काटने को मजबूर हैं।
वहां लोगों के घर, स्कूल की कीमती जमीनें नदी में समा गई हैं। दरिया का पानी गांव की ओर बढ़ रहा है, जिससे गुरु का घर खतरे में है। इस गांव का काफी हिस्सा दरिया से घिरा हुआ है और एक द्वीप की तरह दिखता है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सामान व बच्चों को अपने रिश्तेदारों के घर छोड़ दिया है, उनका कहना है कि जो घर नदी में समा गए हैं, वे वापस नहीं आ सकते हैं। जो घर बचे हैं और दरिया उनके किनारे तक पहुंच गया है। लोगों ने कहा कि अब उन्हें सरकारों से कोई उम्मीद नहीं बची है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here