बाढ़ पीड़ितों के लिए आए ट्रक को रास्ते में लूटा, खूब वायरल हो रही Video
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 05:15 PM (IST)

अमृतसर (सर्बजीत): पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जहां विभिन्न सेवा समितियां, कमेटियां और अन्य समाजसेवी जुटे हुए हैं, वहीं कुछ शरारती तत्व उपलब्ध करवाए गए सामान का दुरुपयोग कर रहे हैं और रास्ते में वाहनों को रोककर बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचने से पहले ही सामान छीन रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस संबंध में पंजाब से दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता मनजीत सिंह भोमा ने वीडियो वायरल कर बताया कि किस तरह राहत सामग्री ले जा रहे वाहन को बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचने से पहले ही इन लोगों ने रास्ते में छीन लिया। इन लोगों का बाढ़ पीड़ितों से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन ये प्रवासी लोग इस सामान को वाहन से जबरन उतार रहे हैं, जो पंजाब के लोगों के लिए बहुत बड़ी शर्म की बात है।
उन्होंने बताया कि इस तरह के वीडियो गलत तरीके से वायरल करके पंजाबियों को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहरी लोग इन प्रवासियों द्वारा की जा रही लूट का जिम्मेदार पंजाब के लोगों पर डाल रहे हैं, जिससे पंजाबियों की सेवा करने के बावजूद बदनामी हो रही है।
उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इसे नहीं रोका गया तो इसके परिणाम बुरे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग रास्ते में ये सामान इकट्ठा करके शाम को कस्बे की दुकानों में बेच देते हैं और जब तक ये सामान ज़रूरतमंदों तक पहुँचता है, तब तक बहुत कम बचता है, जो समय की मुख्य ज़रूरत है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here