PAU में फ्लावर शो का आयोजन, पाएं कुदरत को नजदीक निहारने का मौका

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 07:43 PM (IST)

लुधियाना : अगर आप भी कुदरत को नजदीक से निहारने का मौका पाना चाहते हैं तो पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पहुंचे। क्योंकि बताया जा रहा है कि पी.ए.यू. में 2 दिवसीय फ्लावर शो का आयोजन किया गया है, जिसमें तरह-तरह के सैंकड़ों किस्म के फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई। शो का उदघाटन पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सतवीर सिंह गोसल द्वारा किया गया। वहीं शो को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे तथा प्रदर्शनी का आनंद लिया।

फ्लावर शो देखने आए लोगों ने बताया कि जबसे ऐसे फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैंकड़ों किस्म के फूलों को नजदीक से देखने का मौका मिलता है। कुदरत को नजदीक से निहारने का अलग ही सूकून मिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे फ्लावर शो को बढ़ चढ़ कर आयोजित किए जाने चाहिएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News