फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने दूध की फैक्टरी से नकली उत्पाद पकड़े

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 10:28 PM (IST)

समराला: नकली दूध के उत्पादों को लेकर आज देर सायं फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने समराला के नजदीक गांव जताना गांव के पास एक दूध की फैक्टरी में छापेमारी की। छापेमारी में कई अधिकारी शामिल थे। टीम ने छापेमारी के दौरान कई सिंथेटिक दूध से बनाए उत्पादों को जांच के लिए पकड़ा।

गौरतलब है कि समराला के नजदीक जताना के पास एक दूध फैक्टरी में विभाग की टीम ने छापेमारी करके लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए कई उत्पाद पकड़े जो सिंथेटिक दूध से बनाए गए थे। फूड सेफ्टी अधिकारी जसप्रीत कौर ने रेड की पुष्टि करते हुए बताया कि फक्टरी में रेड टीम साढ़े नौ बजे पहुंची और यहां पर जांच पड़ताल जारी है। जो देर रात तक जारी रह सकती है। पिछले काफी दिनों से विभाग की टीम त्योहारी सीजन को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Related News