जाली आई.डी. बनाकर महिला की फोटो की अपलोड

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2016 - 01:46 AM (IST)

लुधियाना(तरुण): फेसबुक पर जाली आई.डी. बनाकर महिला की फोटो अपलोड करने व भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल कर ठेस पहुंचाने के आरोप में थाना डिवीजन नं. 4 की पुलिस ने पीड़ित महिला सोनिया (काल्पनिक नाम) के बयान पर पीरुबंदा मोहल्ला सलेम टाबरी के मुकेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

पीड़िता के अनुसार वह शादीशुदा है। अप्रैल 2016 में आरोपी ने फेसबुक पर उसके नाम से जाली आई.डी. बनाकर फोटो अपलोड कर दी। आरोपी ने सैंकड़ों लोगों को आई.डी. में जोड़ लिया। आरोपी ने फेसबुक पर उसका मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिया। जिस कारण उसे कई अनजान काल आनी शुरू हो गई। अचानक से इतनी काल आने पर उसने सारी दास्तां पति को बताई जिसके बाद पति ने अपने स्तर पर खोजबीन की तो आरोपी की करतूत का पता चला। इतना ही नहीं आरोपी ने फेसबुक पर भद्दी शब्दावलीे का इस्तेमाल कर कई कमैंट कर उसे नीचा दिखाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश ने बताया कि उसका मोबाइल अप्रैल महीने में गुम हो गया था। जांच-पड़ताल में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। किन कारणों से मुकेश ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News