गुरकंवल कौर ने कांग्रेस में की घर वापसी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 11:47 AM (IST)

जालंधर (धवन): दिवंगत मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की पुत्री गुरकंवल कौर 2 दिन बाद ही भाजपा को छोड़कर पुन: कांग्रेस में शामिल हो गईं। इससे कांग्रेस ने भाजपा से अपना स्कोर बराबर कर लिया है। उल्लेखनीय है कि सतपाल गोसाईं जो भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे, को भाजपा ने पुन: पार्टी में शामिल करवाया था। 


2 दिन पहले दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने गुरकंवल को भाजपा में शामिल करवाया था। गुरकंवल कौर की आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कै. अमरेन्द्र सिंह तथा पंजाब मामलों की प्रभारी आशा कुमारी ने घर वापसी करवाई । गुरकंवल कौर कैप्टन के मोती महल स्थित आवास पर गईं तथा उन्होंने पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री परनीत कौर के साथ दोपहर का भोज भी लिया। गुरकंवल कौर अब राज्य भर में कांग्रेस का प्रचार करेंगी।  

 

कैप्टन ने कहा कि गुरकंवल कौर की घर वापसी से पता चलता है कि राज्य में कांग्रेस की हवा तेज चल रही है। कैप्टन ने दावा किया कि कांग्रेस चुनाव में 2 तिहाई बहुमत हासिल कर लेगी। परनीत कौर ने कहा कि गुरकंवल कौर की कांग्रेस में वापसी से राज्य भर में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं में एक अच्छा संकेत गया है। वहीं गुरकंवल कौर ने कहा कि वह कांग्रेस से कुछ मुद्दों को लेकर असहमत थीं परंतु पार्टी ने इन मुद्दों का हल कर दिया है, अब उनका पार्टी से कोई गिला-शिकवा नहीं है। भाजपा में वह मजबूरी में शामिल हुई थीं परंतु भाजपा से उनकी विचारधारा मेल नहीं खाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News