पूर्व CM बादल के सलाहकार बैंस ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, बनी चर्चा का विषय

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2022 - 11:38 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के राजनीतिक मामलों के सलाहकार हरचरण बैंस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली  जो चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि हरचरण बैंस पिछले 30 वर्ष से बादल परिवार से जुड़े हुए हैं। 1997-2002 में बादल के मुख्यमंत्री समय में मीडिया सलाहकार रहे। हालांकि उन्होंने ने बाद में अपनी पोस्ट पर स्पष्टीकरण भी दिया परंतु फिर भी इस पोस्ट ने हड़कंप मचा दिया है। कहा जा रहा है कि हरचरण बैंस से ऐसी पोस्ट की उम्मीद नहीं थी। गौरतलब है कि कै. अमरेंदर सिंह के मीडिया सलाहकार ने भी इन्हें चुनौती दी थी कि या तो बादल का साथ छोड़ दें या फिर पी.ए.यू. की नौकरी। तो उस समय भी बैंस ने बादल का हाथ थामे रखा था। 

हरचरण सिंह ने लिखा, 'सारी उम्र एक व्यक्ति का हथठोका बनकर उसके हर सही गलत काम को जायज ठहराना बना, बिना बेतन नौकरी-गुलामी रही, आज तक तो मेरी जिंदगी की आत्म कहानी इतनी ही है।' अब इस जालिम से आजादी की इच्छा है। उनकी इस पोस्ट क्या मतलब था लोग इसके बारे में जानना चाहते थे। कईयों ने उनकी इस पोस्ट का मतलब पूछा और कई लोगों ने उन्हें फोन किया। उधर, बैंस ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकी यह पोस्ट किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि खुद के अहंकार से छुटकारा पाने संबंधी थी। गुलामी वाली पोस्ट पर उन्होंने कहा कि यह पोस्ट उन्होंने खुद के अहंकार की गुलामी के बारे थी न कि किसी राजनीतिक रवैये के बारे में थी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News