पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने राहुल गांधी के साथ की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 12:32 PM (IST)

नई दिल्ली /चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की तरफ से गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात की गई है। पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद चन्नी की राहुल गांधी के साथ यह पहली मुलाकात है।
बताया जा रहा है कि मुलाकात राहुल गांधी की दिल्ली स्थित रिहायश में की गई है। इस मुलाकात दौरान पंजाब कांग्रेस में चल रहे घमासान पर विचार -विमर्श किया गया है। इसके अलावा पंजाब में कांग्रेस प्रधान और विपक्ष के नेता को लेकर भी बातचीत की गई है।