पूर्व Deputy CM सुखजिंदर रंधावा की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने दिया यह अल्टीमेटम
punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 11:01 AM (IST)

पंजाब डैस्क: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित टिप्पणी को लेकर मुसीबतों में घिरते जा रहे हैं। राजस्थान में यहां की एक अदालत ने शनिवार को कोटा पुलिस को कहा कि वह पी.एम. मोदी पर टिप्पणी को लेकर सुखजिंदर रंधावा के खिलाफ केस दर्ज करें। अदालत ने कोटा के एस.पी. को निर्देश दिए कि वह 23 मई को रंधावा के खिलाफ एफ.आई.आर. की एक कापी के साथ हाजिर हों या अदालत के आदेशों की उल्लंघना की कार्रवाई का सामना करें।
इसी बीच कोटा शहर की पुलिस ने जिला जज की अदालत में एक रिवीजन पटीशन दायर की और एडिशनल चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट (ए.सी.जे.एम.) की अदालत दे उस आदेश को चुनौती दी जिस में रंधावा को केस दर्ज करने में असफल रहने के लिए आदेशों की उल्लंघना की कार्रवाई का सामना करने के लिए कहा गया है। पुलिस ने कहा कि यह बयान रंधावा ने जयपुर में दिया था जो कोटा पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। हालांकि अदालत ने पुलिस अधिकारियों को 23 मई को रंधावा के खिलाफ केस दर्ज होने की कापी के साथ पेश होने के लिए जुबानी निर्देश दिए हैं।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here