SIT के सामने पेश नहीं हुए पूर्व DGP, हाईकोर्ट से मिली ब्लैंकेट बेल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 05:23 PM (IST)

चंडीगढ़ः बहुचर्चित मुल्तानी अगवा व हत्या मामले में पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी आज एस.आई. टी. के समक्ष इसलिए पेश नहीं हुए क्योंकि उन्हें इस बात का अंदेशा था कि पंजाब पुलिस उन्हें किसी दूसरे मामले में गिरफ्तार न कर ले। इसलिए उनके वकील ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट  पहुंच कर अपील दायर की जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें ब्लैंकेट बेल दी है। अब पुलिस को किसी दूसरे मामले में गिरफ्तारी से पहले सैनी को 7 दिन का नोटिस देना पड़ेगा।  

कोर्ट में उनके वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट  ने निर्देश दिया है कि 3 हफ्ते तक अपहरण और हत्या के मामले में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। कोर्ट ने कहा था कि उन्हें पुलिस की जांच में शामिल होना होगा। हालांकि आज वकील ने दलील दी की एस.आई.टी. के समक्ष पेश होने पर पुलिस उन्हें किसी दूसरे मामले भी गिरफ्तार कर सकती है। इसलिए किसी तरह की गिरफ्तारी से पहले उन्हें 7 दिनों का नोटिस दिया जाना चाहिए। इस पर कोर्ट ने सैनी को राहत देते हुए उक्त आदेश जारी किए है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News