पूर्व मंत्री रंधावा से गाड़ी वापस लेने के मामले ने पकड़ा तूल, ''आप'' विधायकों ने खड़े किए सवाल
punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 10:46 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत सिंह): पूर्व उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री पंजाब सुखजिंदर सिंह रंधावा को पूर्व सरकार के दौरान अलॉट हुई इनोवा क्रिस्टा गाड़ी को वापस करने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा इस मामले संबंधी जारी एक पत्र को सोशल मीडिया पर कई विधायकों ने शेयर किया और रंधावा पर सवाल खड़े किए।
यह भी पढ़ें : ढाबे में पिस्तौल लेकर लोगों को धमकाने का मामला, थानेदार के खिलाफ लिया सख्त Action
‘आप’ विधायक डा. अमनदीप अरोड़ा व विधायक हरदीप सिंह मुंडियां ने सरकार के परिवहन विभाग द्वारा पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को भेजे पत्र की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मंत्री पद जाने के बाद भी पूर्व डिप्टी सी.एम. व गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा कैबिनेट रैंक के मंत्री को मिलने वाली गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह सरासर सरकारी साधनों का गलत इस्तेमाल है।
यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी से बचने के लिए डॉक्टरों ने जारी की Advisory,जरूर अपनाएं
सोशल मीडिया में इसकी चर्चा होने के बाद पूर्व डिप्टी सी.एम. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि यह राजनीतिक ड्रामेबाजी है क्योंकि गाड़ी वापस लेने के लिए विभाग द्वारा जारी नोटिस उन तक पहुंचने से पहले ही सोशल मीडिया में वायरल दिया गया है। मीडिया में नोटिस संबंधी खबरें चलने के बाद पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इनोवा क्रिस्टा गाड़ी ट्रांसपोर्ट विभाग की मंत्री शाखा को वापस भेज दी है, जिसकी पुष्टि ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने भी की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here