आदमपुर एयरपोर्ट के लिए फोर लेन का प्रपोजल तैयार, खर्च होंगे करोड़ों रुपए
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 02:02 PM (IST)

जालंधरः आदमपुर एयरपोर्ट के लिए फोर लेन का प्रपोजल तैयार हो चुका है। पी.डबल्यू.डी. द्वारा चीफ सैक्रेट्री और डी.सी. वरिंद्र कुमार शर्मा को प्रपोजल भेजा गया है। इसके लिए 22 एकड़ जमीन एक्वायर की जाएगी और 4 कि.मी. की सड़क फोर लेन की जाएगी। इस पूरे प्रपोजल का कुल खर्च 39 करोड़ के करीब है। पी.डबल्यू.डी. और एयरपोर्ट अथॉरिटी के सर्वेक्षण के बाद अब इसके टैंडर खोल दिए जाएंगे।
इतना ही नहीं आदमपुर एयरपोर्ट को बड़ा करने का काम भी शुरू किया गया है। एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को गांवों से होकर गुजरना पड़ता है, इसलिए रोड को फोरलेन करना जरूरी है। फिलहाल स्पाईस जैट सिर्फ आदमपुर से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरता है। उम्मीद की जा रही है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी जल्द मुम्बई, जयपुर के लिए भी सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करेगी। दोआबा एन.आर.आई. बैल्ट होने के कारण पंजाब का सैंटर प्वाइंट भी है। इसके इलावा इंडस्ट्री, धार्मिक गुरुद्वारा साहिब और मंदिर होने के कारण भी यात्री एयरपोर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
आदमपुर एयरपोर्ट के इस प्रपोजल में फाटक के लिए फ्लाईओवर या अंडर ब्रिज की मंजूरी नहीं दी गई। इसलिए यात्रियों को रेलवे फाटक पर रुकने से परेशानी होगी। प्रशासन को इस फाटक के लिए भी रेलवे अथॉरिटी से बात करनी होगी ताकि यात्रियों को सफर करने में असुविधा न हो।