रिटायर्ड एयर मार्शल से ठगी करने वाला निकला सरपंच का बेटा, अब तक कमा चुके इतने पैसे

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 09:08 AM (IST)

चंडीगढ़: गुजरात सरकार के पूर्व सलाहकार एवं रिटायर्ड एयर मार्शल रविंद्र कुमार से बिजली का मीटर लगवाने के नाम पर ऑनलाइन बैंक अकाउंट से 3 लाख 26 हजार ठगने वाले गिरोह के फरार सरगना को साइबर सैल की टीम ने झारखंड के दुमका से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान झारखंड के देवघर के गांव माथादंगल निवासी यार मोहम्मद के रूप में हुई। आरोपी का पिता माथादंगल का सरपंच है। साइबर सैल ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। साइबर सैल इंचार्ज इंस्पैक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि आरोपी यार मोहम्मद काफी शातिर है। वह ऑनलाइन ठगी कर 50 लाख रुपए कमा चुका है। पुलिस ने बताया कि सरगना ने ठगी के पैसे पिता के चुनाव प्रचार, लग्जरी कार खरीदने, बुलेट मोटरसाइकिल खरीदने और गांव में नया घर बनाने में इस्तेमाल किए हैं। इसके अलावा आरोपी पर झारखंड के पुलिस स्टेशन पलजोरी में हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज हो रखा है। पुलिस आरोपी से ठगी की रकम के बारे में पूछताछ कर रही है।

एक दर्जन लोग हो चुके हैं गिरफ्तार 

साइबर सैल की टीम रिटायर्ड एयर मार्शल से ठगी मामले से पहले उत्तरप्रदेश स्थित बरेली निवासी प्रॉपर्टी डीलर धन्ना खान, बिहार के सीवान निवासी दुकानदार सोनू कुमार पांडे, मोबाइल दुकानदार अनुज कुमार, बिहार के चम्पारण निवासी शराब बेचने वाले गोविंदा कुमार और ज्वैलरी दुकान पर तैनात अकाउंटेंट अनूप कुमार तिवारी, कोलकाता स्थित शारदा नगर निवासी नीरज गुप्ता, उसके भाई गिरोह का सरगना धीरज गुप्ता, झारखंड के बैजनाथ निवासी शहनवाज अंसारी, झारखंड के डुमका निवासी सफिक अंसारी, झारखंड के देवघर निवासी यूसुफ अंसारी, तनवीर आलम और इरफान अंसारी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल फोन, एक डैबिट कार्ड, 2 क्रैडिट कार्ड और जाली आधार कार्ड बरामद किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News