लंगर के नाम पर नौसरबाज ने किया कांड, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 04:22 PM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): होला मोहल्ला की पावन धरती पर जहां देश-विदेश से श्रद्धालु गुरु घरों में माथा टेकने आते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन पावन दिनों में भी धोखाधड़ी करने से नहीं चूकते। ऐसी ही घटना श्री आनंदपुर साहिब में गैस एजैंसी के मालिक जसविंदर सिंह ढिल्लों के साथ घटी।

अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में गैस एजैंसी के मालिक जसविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्हें फोन आया कि गुरु के लंगर का आयोजन किया जाना है और उसके लिए सिलैंडर की जरूरत है, जिसके बाद उनका आदमी सिलैंडर देने के लिए बताई गई जगह पर चला गया। उपरोक्त कॉलिंग सिलैंडर श्री आनंदपुर साहिब के रेलवे स्टेशन के सामने रखे गए थे।

इसके बाद उक्त नौसरबाज ने कहा कि उसने गूगल पे कर दिया है, होले मोहल्ले के कारण इंटरनेट धीरे चल रहा है, पैसा आपके पास पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि होला मोहल्ला के कारण वहां काफी भीड़ थी, जिसके कारण पुलिस ने सिलैंडर ले जा रहे वाहन को भी आगे बढ़ा दिया। उन्होंने बताया कि गूगल पे का पैसा नहीं आया तो जब वे दोबारा वहां पहुंचे तो पता चला कि सिलैंडर टैक्सी में रखकर नौसरबाज वहां से भाग गया है।

जसविंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि वह उसे 18,000 रुपए का नुकसान पहुंचाकर भाग गया। उन्होंने बताया कि जब उसी नंबर पर दोबारा कॉल किया गया तो फोन बंद मिला, जबकि जिस गाड़ी में वह व्यक्ति सिलैंडर लेकर भागा था उसका नंबर उनके पास है। जसविंदर सिंह द्वारा जब टैक्सी चालक के फोन नंबर पर संपर्क किया गया तो पहले तो वह कहता रहा कि वह जीरकपुर की एक सोसायटी में है और वहां सिलैंडर देकर आया है, लेकिन बाद में उसने भी इनकार कर दिया और कहा कि वह तो रास्ते में किसी को सिलैंडर दे आया है। ढिल्लों ने मांग की कि पुलिस उक्त नौसरबाज को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News