Fruad: अगर घर में आप बुजुर्गों के लिए रख रहे हैं Caretaker तो हो जाएं सावधान!

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2024 - 03:47 PM (IST)

पटियाला : शहर में इन दिनों बुजुर्गों की देखभाल के लिए कर्मचारी मुहैया करवाने के नाम जाली एजैंसी वाला गिरोह पूरी तरह सक्रिय है और इस मामले में हीरा नगर के रहने वाले एक परिवार से 40 हजार रुपए लेकर इस गिरोह के मैंबर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: Voters के लिए जरूरी खबर, Election से पहले कर लें ये जरूरी काम

पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंधी बताया कि उसका परिवार विदेश में रहता है और उसकी माता पटियाला हीरा नगर में उनके जद्दी मकान में रह रही है। उनकी माता की सेहत ठीक न होने के कारण उनके लिए एक एजैंसी के साथ संपर्क करके एक महिला कर्मचारी को नौकरी पर रखा। एजैंसी वालों के 2 व्यक्ति जिनमें एक महिला भी शामिल थी, उनके घर पहुंचे और उन्होंने आते ही अपना आधार कार्ड, एजैंसी का पत्र पैड दिखाया और उस पत्र पैड पर पूरा एग्रीमैंट किया और इसके बदले उन्होंने 15 हजार रुपए कमीशन और 25 हजार रुपए 2 महीनों का वेतन एडवांस में ले लिया और जाते हुए हुए एक महिला को उनके घर छोड़ दिया और आप वह चले गए और कुछ देर बाद जब उन्होंने कहा कि रखी गई महिला कर्मचारी सम्बन्धित पुलिस थाने में जानकारी देने के लिए जा रहे हैं तो कुछ देर में ही मार्कीट जाने का बहाना बना कर वह महिला भी फरार हो गई। बाद में एजैंसी का कुछ अता पता नहीं लगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News