पंजाब पुलिस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर की लाखों की ठगी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 05:37 PM (IST)
फिरोजपुर (कुमार): एक युवक को पंजाब पुलिस में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर कथित रूप में उससे 27 लाख रुपए की ठगी मारने के आरोप में थाना फिरोजपुर कैंट की पुलिस ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
यह जानकारी देते हुए एएसआई रमन कुमार ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को दी लिखती शिकायत और बयानों में शिकायतकर्ता मुद्दई सुरेंद्र सिंह वासी गांव मछीवाड़ा ने आरोप लगाते हुए बताया है कि मुख्तियार सिंह उत्तर हर सिंह और रंजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह ने उसे पंजाब पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 27 लाख रुपए लिए थे मगर आज तक ना तो उसे पंजाब पुलिस में नौकरी लगवाया गया है और ना ही उसके लिए हुए पैसे वापस किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस शिकायत की जांच करने उपरांत पुलिस द्वारा द्वारा मुकदमा दर्ज करके नामजद व्यक्तियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here