लो जी, अब Hoshiarpur के Couple ने कर डाला बड़ा कांड, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Aug 20, 2025 - 04:26 PM (IST)

गढ़शंकर (रामपाल भारद्वाज): होशियारपुर से एक पति-पत्नी ने एक बड़ा कांड कर डाल, जिसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पति-पत्नी द्वारा विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा लगवाकर धोखाधड़ी की गई है। अमनदीप सिंह पुत्र बख्शीश सिंह निवासी गांव इब्राहिम पुर थाना गढ़शंकर की शिकायत के अनुसार, एजेंट पति संजीव कुमार पुत्र राज कुमार और मेघा पत्नी संजीव कुमार निवासी गांव डुगरी रोड गढ़शंकर ने विदेश भेजने का नाम पर बड़ी धोखाधड़ी की है।
शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह ने दोनों पति-पत्नी के खिलाफ फर्जी वीजा लगवाकर विदेश भेजने के नाम पर 16 लाख 20 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। अमनदीप सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उक्त पति-पत्नी ने उसे विदेश भेजने के लिए 16 लाख 20 हजार रुपये लिए थे, जबकि उन्होंने उसके पासपोर्ट में फर्जी वीजा लगवा दिया था। इस शिकायत की डीएसपी एनआरआई अफेयर्स विंग जालंधर-1 द्वारा जांच के बाद पति-पत्नी के खिलाफ गढ़शंकर थाने में केस दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here