Fraud : धोखाधड़ी के आरोप में पटवारी सहित 3 के खिलाफ पुलिस  Action

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 04:49 PM (IST)

गुरदासपुर : 20 कनाल 10 मरला जमीन पर फर्जी तरीके से 20 लाख रुपए का लोन पास करवाकर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी करने के मामले में सिटी पुलिस ने एक पटवारी सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ए.एस.आई. जगजीत सिंह ने बताया कि मक्खन सिंह पुत्र केहर सिंह निवासी बलगन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पटवारी अमरबीर सिंह निवासी हलका हरदोशन्नी नजदीक हुंदल रैस्टोरैंट, बाईपास रोड गुरदासपुर, अजय शंकर गोरी शंकर पुत्र मूल राज निवासी हरदोछानी हॉल निवासी इम्प्रूवमैंट ट्रस्ट कालोनी गुरदासपुर ने आपसी सलाह के बाद उसे गांव बलगन में 20 कनाल 10 मरले जमीन दी और 20 लाख रुपए का लोन पास किया।

यह भी पढ़ें:  Govt Job Alert : सरकारी नौकरी के चाहवानों के लिए अच्छी खबर, जल्द करें Apply...

इसके बाद उसे केनरा बैंक गुरदासपुर में ले गए और धोखे से उसके कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए। आरोपियों ने कैनरा बैंक में 3 खाते खोलकर 19 लाख, 90,840 रुपए खुद निकाल लिए और उसके साथ धोखाधड़ी की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच उप पुलिस कप्तान सिटी गुरदासपुर द्वारा करने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:  रूस में फंसे पंजाब के युवाओं के परिवारों से मिलने पहुंचे कैबिनेट मंत्री, कही ये बातें...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News