Punjab : पूर्व बैंक मैनेजर से Fraud, शातिरों ने इस तरह से फंसाया अपने जाल में
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 08:45 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना) : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया श्री मुक्तसर साहिब और अन्य ब्रांचों में बतौर मैनेजर सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए ओम प्रकाश तनेजा के साथ 30 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस को दिए बयानों में ओम प्रकाश तनेजा ने बताया कि उसकी जान-पहचान एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरैंस में काम करने वाले श्री मुक्तसर साहिब की नारंग कॉलोनी, गली नंबर 2 निवासी अजय कुमार शर्मा पुत्र महेश शर्मा से थी।
अजय कुमार शर्मा ने उसे कहा कि वह गुरुग्राम निवासी अनिल कुमार जैसवाल को जानता है, जिसकी केंद्र सरकार में अच्छी जान-पहचान है और वह उनके बेटे को इनकम टैक्स या सेल टैक्स विभाग में सरकारी नौकरी दिलवा देगा और इसके बदले पैसे लगेंगे। तनेजा अनुसार उसने इस संबंध में मना कर दिया, परंतु अजय कुमार उन्हें बार-बार कहता रहा और उसने अनिल कुमार जैसवाल से फोन पर बात भी करवाई।
बातचीत के दौरान तनेजा के दोनों बेटों और एक रिश्तेदार को नौकरी दिलवाने के लिए 60 लाख रुपए की मांग की गई। 30 लाख रुपए एडवांस और 30 लाख रुपए जॉइनिंग पत्र उपरांत देने की बात हुई। तनेजा अनुसार यह बातचीत मार्च 2023 की है। इस पर उक्त दोनों के कहने पर उन्होंने मई 2023 से अक्तूबर 2024 तक विभिन्न किश्तों में 30 लाख रुपए दे दिए।
इस जॉइनिंग के लिए दिसंबर 2024 का समय तय किया गया, परंतु दिसंबर 2024 के बाद दोनों व्यक्ति हर लारे लगाने लगे। बयानकर्ता अनुसार जब उसने दोनों से पैसों की वापसी की मांग की तो उसे धमकियां दी गईं। जिसके उपरांत उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। फिलहाल पुलिस ने श्री मुक्तसर साहिब निवासी अजय कुमार शर्मा पुत्र महेश शर्मा को जांच में शामिल करते हुए गुरुग्राम निवासी अनिल कुमार जैसवाल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।