जिगरी दोस्त ने ही दोस्ती को लगाया कलंक, NRI के साथ जो हुआ सुन रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 11:13 AM (IST)
मोगा (कशिश सिंगला): मोगा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक NRI को उसके ही जिगरी दोस्त ने 15 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना दिया। दोनों के बीच पिछले 35 सालों से गहरी दोस्ती थी, लेकिन लालच और पैसों के लालच में इस दोस्ती की नींव हिल गई। NRI को अपने दोस्त बलविंदर सिंह उर्फ बब्बू पर पूरा भरोसा था। मोगा आकर उसने दोस्त के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के कारोबार में 15 लाख रुपये का निवेश किया। एक-दो साल तक कारोबार ठीक चलता रहा, लेकिन जब NRI कनाडा वापस चला गया, तो उसके दोस्त ने न सिर्फ उससे संपर्क तोड़ लिया, बल्कि बिल बुक से NRI का नाम और नंबर भी हटवा दिया।
NRI द्वारा कारोबार में लगाया गया पैसा भी देने से इनकार कर दिया गया। इस मौके पर NRI पवित्र सिंह ने बताया कि एसएसपी मोगा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और संबंधित थाने के अधिकारियों को इस मामले की गहनता से जांच करने के सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले की जांच के बाद, थाना सिटी मोगा की पुलिस पार्टी ने बलविंदर सिंह उर्फ बब्बू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और एनआरआई पवित्र सिंह ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाए ताकि ऐसा व्यक्ति किसी और के साथ धोखाधड़ी न कर सके।
क्या कहना है थाना प्रमुख का
उधर थाना प्रमुख ने मीडिया को बताया कि एनआरआई पवित्र सिंह ने अपने दोस्त बलविंदर सिंह के खिलाफ जिला पुलिस प्रमुख को एक लिखित दर्खास्त दी थी, जिसके बाद थाना सिटी मोगा में बलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

