कैनेडा जाने का सपना टूटने पर ट्रैवल एजैंट से मांगे पैसे, उसने किया ऐसा कि उड़ गए होश

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 11:42 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने वर्क परमिट पर कैनेडा भेजने का झांसा देकर 2.50 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में 2 फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

एस.एस.पी. को दी शिकायत में पंकज कुमार पुत्र सुरिन्द्र पाल निवासी गांव टकारला (बलाचौर) ने बताया था कि वह कैनेडा जाना चाहता था जिसके चलते उसने अपनी पहचान के संजू पुत्र शिवराम निवासी गांव टोरोवाल से बात की। संजू ने बताया कि उसका दोस्त कुलदीप कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी बंगा वर्क परमिट पर लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उक्त एजैंट से वर्क परमिट पर कैनेडा भेजने का सौदा 14 लाख रुपए में तय हुआ तथा अढ़ाई लाख रुपए बतौर पेशगी उसे दे दिए। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त एजैंट ने उसे 5 महीने में विदेश भेजने का आश्वासन दिया, परन्तु समय बीत जाने के बाद भी उसने न तो उसे विदेश भेजा तथा न ही उसके पैसे वापस किए। संजू से जब उसने बात की तो उन्होंने उसे चैक दिया जो बैंक में पैसे न होने के चलते बाऊंस हो गया। उसने बताया कि संजू ने उससे कहा कि उन दोनों ने मिलकर उसके साथ ठगी है तथा उसके पैसे वापस नहीं करने हैं। 

एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापस करवाने तथा आरोपी एजैंटों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्पेशल ब्रांच एंड क्रिमिनल इंटेलिजेंस दीपिका सिंह की ओर से करने के उपरांत दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने संजू तथा कुलदीप कुमार के खिलाफ धारा-406, 420 तथा 13-पंजाब ट्रैवल्ज प्रोफैशनल एक्ट 1914 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News