शातिर महिलाओं का कारनामा जान आप रह जाओगे हैरान
punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 01:54 PM (IST)

पठानकोट:त्यौहारों के मद्देनजर जहां बाजारों में रौणक देखने को मिल रही हैं। वहीं भीड़ होने के कारण चोर गिरोह भी काफा सक्रिय हो गया है। ऐसा ही एक मामला पठानकोट के नजदीक पड़ते अड्डा सरना में सामने आया।
जहां सूट खरीदने आईं महिलाएं दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर कुछ सूट चोरी कर ले गई। इसका भेद तब खुला जब दोनों में से एक महिला की तरफ से छिपाया कर रखा गया सूट नीचे गिरा गया। दुकानदारों की तरफ से उस महिला को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया गया, परन्तु दूसरी महिला फरार होने में कामयाब हो गई। फिलहाल पुलिस आधिकारियों की तरफ से दुकानदारों के बयानों के पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही पुलिस की तरफ से सी.सी. टी.वी. फुटेज की मदद से फरार महिला की तलाश जा रही है।