दोस्त ने दोस्त की हत्या कर नहर में फैंका शव, 12 दिन बाद बरामद हुई लाश
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 11:56 PM (IST)

डेहलों (प्रदीप): नजदीकी गांव नंगल से लापता हुए युवक की हत्या की गुत्थी को डेहलों पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के अनुसार उसकी हत्या उसके दोस्त ने ही की है। थाना डेहलों प्रमुख परमदीप सिंह ने बताया कि मृतक अमरीक सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव नंगल 22 मई से लापता था जबकि उस दिन वह कथित आरोपी अर्शदीप सिंह पुत्र लखवीर सिंह के घर गया। वहां कमरे में दोनों की किसी बात लेकर तकरार हो गई। उसके बाद अर्शदीप ने चाकू से वार कर अमरीक सिंह की हत्या कर दी व अपने साथी हर्षदीप सिंह पुत्र मांगट सिंह के साथ देर रात उसका शव बाइक पर ले जाकर झम्मट पुल पर नहर में फैंक दिया।
मृतक के परिजनों द्वारा उसके लापता होने बारे डेहलों पुलिस को सूचित किया गया। थाना मुखी अनुसार अमरीक सिंह का शव 3 जून को रायकोट नजदीक नहर से मिला। मृतक का शव पहचान में नहीं आ रहा था जिसकी पहचान मृतक के बाजू पर बने टैटू से हुई। थाना प्रमुख ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोटों की की पुष्टि की बाद डेहलों पुलिस ने गहराई से जांच शुरू की व मृतक के दोनों कथित आरोपियों गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने माना कि उन्होंने ही अमरीक की हत्या कर शव नहर में फैंका था। इस संबंधी डेहलों पुलिस द्वारा पहले से ही दर्ज केस में हत्या के जुर्म की बढ़ौतरी कर पूछताछ की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा