Instagram पर महिला को दोस्ती पड़ी महंगी, हुआ वह जो सोचा न था

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2024 - 01:33 PM (IST)

लुधियाना : अग्र नगर की रहने वाली एक महिला की इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती हो गई। उस युवक ने महिला को शादी का झांसा दिया और दोस्तों के साथ मिलकर उससे 57.91 लाख रुपए की ठगी कर ली। इस संबंध में शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी गई। साइबर सैल की जांच के बाद थाना सराभा नगर की पुलिस ने महिला की शिकायत पर केवल पटेल, गौरव जैन और उसके अज्ञात दोस्तों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्त्ता शिविका जैन ने पुलिस को बताया कि आरोपी केवल पटेल के साथ उसकी इंस्टाग्राम पर बात होती थी जिसके बाद उनकी दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया। वह आरोपी की बातों में आ गई थी। इसके बाद अलग-अलग समय में आरोपी ने उससे 57.91 लाख रुपए ऐंठ लिए। उसे बाद में पता चला कि वह ठगी की जा चुकी है, फिर उसने अपने परिवार को बताया और शिकायत पुलिस को दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News