अगर आप भी PGI जाने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 06:46 PM (IST)

चंडीगढ़ : पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज कराने जाने वाले मरीजों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसर लोकसभा चुनाव के चलते चंडीगढ़ पीजीआई ने 1 जून को ओपीडी बंद करने का फैसला लिया है। एक जून को पीजीआई में कार्यरत कर्मचारी और उनके परिवार वाले अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। पीजीआई के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस दौरान ओपीडी, इलेक्टिव ओटी समेत सभी वैकल्पिक सेवाएं बंद रहेंगी। 

इसलिए, जिन व्यक्तियों ने 1 जून के लिए बुकिंग और पूर्व-पंजीकरण किया है, उन्हें अपनी नियुक्ति को फिर से निर्धारित करना होगा। इस दिन रूटीन कामकाज भी बंद रहेगा। हालांकि, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों की सुविधा को देखते हुए आपातकालीन सेवाएं और ट्रॉमा सेवाएं जारी रहेंगी। अगर आप भी 1 जून को इलाज के लिए पीजीआई जाने की सोच रहे हैं तो अभी से अपनी बुकिंग डेट बदल लें और नई तारीख ले लें, ताकि आने वाले दिनों में आपको इलाज में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि चंडीगढ़ पीजीआई की ओपीडी में रोजाना अलग-अलग विभागों से 10 हजार से ज्यादा मरीज आते हैं। लगभग 250 से 300 ऑपरेशन नियमित रूप से किए जाते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News