Punjab: आपका भी इस Bank में हैं खाता, तो हो जाएं Alert...होश उड़ा देगी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 12:40 PM (IST)

लुधियाना (तरुण): सुंदर नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के बरखास्त मैनेजर ने खाता धारकों के 6 अकाउंट से 80 .70 लाख की रुपए निकाल लिए। बैंक मैनेजर राहुल शर्मा कई वर्षों से उक्त निजी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा था । 

बैंक मैनेजर ने 2023 में इंटरनेट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर खाता धारकों के जाली दस्तावेजों तैयार कर 6 बैंक अकाउंट से लाखों की नकदी निकाल ली । 2024 में मैनेजर की ओर से की जा रही धोखाधड़ी की वारदात का पता बैंक के उच्च अधिकारियों को चला । इसके बाद बैंक के  अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि बैंक मैनेजर राहुल शर्मा ने बैंक के अलग-अलग छह अकाउंट से नकदी निकाल कर धोखाधड़ी की है ।

थाना दरेसी की पुलिस ने बैंक कर्मचारी अरविंद कुमार के बयान पर बैंक मैनेजर राहुल शर्मा के खिलाफ धारा 420 व 408 के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि फिलहाल 47 वर्षीय बैंक मैनेजर राहुल शर्मा फरार है । पुलिस आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है जिसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News