पंजाब में गर्मी के टूटे सारे Record, आने वाले 5 दिनों के लिए Alert जारी

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 01:48 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार 5 दिन के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शनिवार से मंगलवार तक मौसम शुष्क रहेगा और पांच दिनों के लिए ऑरेंज हीट वेव अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन 19 जून से मौसम बदल सकता है। 

 इससे पहले विभाग ने शुक्रवार को पंजाब के 11 जिलों में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की थी, जिसमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा और मानसा शामिल हैं। 

बता दें कि राज्य में गर्मी ने पिछले 65 सालों के रिकार्ड तोड़ दिए है, जिससे लोगों के हाल-बेहाल है। जिला पठानकोट में गुरुवार को अधिक से अधिक तापमान 47.9 डिग्री दर्ज किया गया था।  इससे पहले 1958 में 17 जून को लुधियाना में अधिक से अधिक तापमान 47.9 रिकार्ड किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News