शर्मनाक: लिफ्ट देने का बहाना देकर विवाहिता के साथ किया गैंगरेप

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 12:53 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा, आनंद): महिला की तरफ से अपना अपहरण और जबर-जनाह करने की शिकायत पर पुलिस ने छह महीना बाद कार्यवाही की है। एसआई गुरतेज सिंह ने बताया कि पीड़ित ने 10 मार्च को शिकायत के बताया थी कि 8 मार्च को वह दवा लेने के लिए तलवंडी गई थी तो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों से उसने अस्पताल का पता पूछा।

महिला अनुसार उक्त व्यक्तियों ने उसे यह कह कर अपने साथ मोटरसाईकिल पर बैठा लिया कि वह भी अस्पताल की तरफ जा रहे हैं और उसे वहां छोड़ देंगे। उसने आरोप लगाए कि इसके बाद वह दोनों उसे किसी अज्ञात जगह पर ले गए और उसके साथ जबर-जनाह करने के बाद उसे तलवंडी रेलवे स्टेशन के पास छोड़ गए। वहाँ से उसने अपने पति को फ़ोन कर इस की सूचना दी और पुलिस थाने में शिकायत दी।

एसआई ने बताया कि महिला की तरफ से दी गई शिकायत में पहले मामला कुछ संदिग्ध  लग रहा था परन्तु जांच के बाद आरोप सही आ जाने पर इन्द्रजीत सिंह और मुकेश कुमार निवासी तलवंडी के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया गया है और उनकी खोज की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Related News