हवस के भूखों ने नाबालिग से किया गैंगरेप, दरिंदों से मिली हुई थी सहेली
punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 10:39 AM (IST)

मोहाली(संदीप): नाबालिगा से गैंगरेप करने के मामले में मटौर थाना पुलिस ने एक युवती समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विजय, मक्खन, शाहरुख और एक युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
सहेली ने करवाई थी आरोपियों से मुलाकात
पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग की मां ने बताया कि उसके 2 बच्चे हैं। बड़ा बेटा 16 साल का व बेटी 14 साल की है। उसकी बेटी फेज-7 के एक स्कूल में 5वीं की छात्रा है। कुछ समय पहले ही उसकी आरोपी युवती के साथ दोस्ती हुई थी। उस युवती ने ही अन्य आरोपियों से उसकी मुलाकात करवाई। आरोपियों से मुलाकात के बाद उसकी बेटी हर रोज घर लेट आने लगी थी। 8 मार्च को रात करीब 11 बजे उसकी बेटी को घर छोडऩे के लिए कुछ युवक आए तो उसने इतनी लेट घर आने का कारण पूछा तो उन युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज किया। अगली सुबह जब वह उठी तो उसकी बेटी घर पर नहीं थी। सारा दिन तलाश के बाद रात को जब वह घर पहुंची तो उसकी बेटी काफी डरी हुई थी। उसने अपनी मां को बताया कि उसकी सहेली की मदद से उक्त आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर उसका मैडीकल करवाया। मैडीकल में रेप की पुष्टि हुई। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर उसका मैडीकल करवाया। मैडीकल में रेप की पुष्टि हुई।