कचहरी परिसर की पार्किंग से मोटरसाइकिलें चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 03:13 PM (IST)

लुधियाना: कचहरी परिसर की पार्किंग से रोजाना मोटरसाइकिलें चोरी होने संबधी खबर को पंजाब केसरी ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन ने मोटरसाइकिलें चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने गैंग के 5 आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए गैंग का एक आरोपी चोरी के मोटरसाइकिलों की डुप्लीकेट आर.सी. बनाकर महंगे दामों पर बेच देता था।

उक्त खुालास पत्रकार सम्मेलन में ए.डी.सी.पी. 3 शुभम अग्रवाल, ए.सी.पी. जसरुप कौर बाठ व थाना प्रभारी नीरज चौधरी ने किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान 1. प्रदीप कुमार निवासी प्रेम विहार टिब्बा रोड़ 2. कमलनाथ गांव नंगल जालंधर 3. हीरा लाल निवासी गांव गन्ना जालंधर 4.नरेश कुमार निवासी गढशंकर होशियारपुर 5. हरप्रीत सिंह निवासी गांव गन्ना फिल्लौर के रुप में हुई है। पुलिस को आरोपियों से चोरी के 12 मोटरसाइकिलें व एक लैपटाप बरामद हुआ है।

प्रभारी नीरज चौधरी ने बताया कि पार्किंग का ठेका बंद होने के बाद कचहरी परिसर से मोटरसाइकिलें चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी। पुलिस ने इस बात का संज्ञान लेते हुए तुरंत एक आरोपी प्रदीप को काबू किया  जिसके बाद कड़ी से कड़ी जुड़ती गई। कई दिन की जांच पड़ताल में पता चला कि प्रदीप ,कमल ओर नरेश मिलकर मोटरसाइकिलें चोरी करते थे। जिन्हें वे आगे हीरा को बेच देते । हरप्रीत की मदद से हीरा चोरी के मोटरसाइकिलों की डुप्लीकेट आर.सी. बनवा कर उन्हें महंगे दामों में बेच देता था। प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को 2 दिन का रिमांड हासिल किया है। जिनके खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी प्रदीप के खिलाफ पहले भई चोरी के 2 केस दर्ज है।

आरोपी हरप्रीत सिंह फिल्लौर की कचहरी में करता था टाइपिंग का काम

मोटरसाइकिलों की डुप्लीकेट आर.सी. बनाने वाला हरप्रीत सिंह काफी शातिर है। हरप्रीत सिंह को आर.सी. बनाने के इलावा 10वीं के डुप्लीकेट सर्टीफिकेट व अधार कार्ड बनाने में महारत हासिल थी। हरप्रीत इस अपराधिक काम करने के ऐवज में मोटी रकम लेता था। हरप्रीत सिंह कचहरी में कार्य करने के कारण प्रशासन के कार्यो को कैसे करवाया जाता है। इस बारें में जानकारी हासिल कर चुका था। प्रभारी ने बताया कि फिलहाल प्राथमिक जांच में यह बातें सामने आई है। पुलिस अभी तक केस की जांच में जुटी हुई है। हरप्रीत ने वर्तमान तक कितने चोरी के मोटरसाइकिलों की आर.सी. बनाई है व कितने जाली सर्टीफिकेट ओर आधार बनाकर बेचे है। पुलिस इस बात की गंभीरता से जांच कर रही है। इस केस में कुल 5 आरोपी काबू किए गए है ,जबकि एक आरोपी की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News