AGTF के हत्थे चढ़ा खतरनाक Gangster, पंजाब में कर चुका कई कांड

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 10:21 AM (IST)

चंडीगढ़: एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और बठिंडा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जस्सा बुर्ज गैंग के सरगना जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सा को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। तालाशी दौरान पुलिस ने उससे हथियार भी बरामद किए हैं।  

 

इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि पंजाब में संगठित अपराध को बड़ा झटका देते हुए, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बठिंडा पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जस्सा बुर्ज गिरोह के किंगपिन जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सा को उसके 3 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है, जो  हथियारों की तस्करी, जबरन वसूली और अपहरण गतिविधियों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि इनके पास से 4 पिस्तौल (32 बोर) के साथ मैगजीन और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। ​​डी.जी.पी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं जस्सा के खिलाफ पहले से 11 एफ.आई.आर. दर्ज हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News