AGTF के हत्थे चढ़ा खतरनाक Gangster, पंजाब में कर चुका कई कांड
punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2024 - 10:21 AM (IST)
चंडीगढ़: एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) और बठिंडा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जस्सा बुर्ज गैंग के सरगना जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा को उसके साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। तालाशी दौरान पुलिस ने उससे हथियार भी बरामद किए हैं।
Big Blow to Organised Crime in Punjab: Anti Gangster Task Force (#AGTF) in a joint-operation with Bathinda Police apprehends Jaspreet Singh @ Jassa, Kingpin of Jassa Burj Gang along with 3 associates, they were involved in arms smuggling, snatching & kidnapping.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 5, 2024
Previously 11… pic.twitter.com/wyRUBT0RUi
इस संबंध में जानकारी सांझा करते हुए पंजाब पुलिस के डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि पंजाब में संगठित अपराध को बड़ा झटका देते हुए, एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बठिंडा पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जस्सा बुर्ज गिरोह के किंगपिन जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा को उसके 3 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है, जो हथियारों की तस्करी, जबरन वसूली और अपहरण गतिविधियों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि इनके पास से 4 पिस्तौल (32 बोर) के साथ मैगजीन और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। डी.जी.पी. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं जस्सा के खिलाफ पहले से 11 एफ.आई.आर. दर्ज हैं।