दुगरी हत्याकांड: गैंगस्टर गोरू बच्चा व अन्य को सुरक्षा प्रबंधों में किया अदालत में पेश

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 08:54 PM (IST)

लुधियाना(मेहरा): अतिरिक्त सत्र न्यायधीश वरिंदर अग्रवाल की अदालत में आज दुगरी हत्याकांड में नामजद गौरव शर्मा उर्फ गौरू बच्चा मामले की सुनवाई हुई। अदालत में आज पुलिस द्वारा गैंगस्टर गौरव शर्मा उर्फ गौरू बच्चा व अन्य को भारी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया। आरोपी पक्ष के वकील संदीप शर्मा ने बताया कि अभियोजन पक्ष की तरफ से मामले से जुड़े 2 चश्मदीद गवाहों विकास कुमार व अमरजीत सिंह को मौके के गवाह होने का दावा कर उनकी गवाही अदालत में कलमबंध करवाई गई, जिनके ऊपर बचाव पक्ष की तरफ से क्रॉस इग्जामिनेशन भी कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि इसी मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी अर्जुन सिंह के खिलाफ भी चालान पेश किया था। जिसे मुखयारोपियों के चल रहे मुकद्दमे साथ संकल्न कर दिया गया है। आज अदालत में गौरव शर्मा उर्फ गौरू बच्चा के इलावा आरोपियों गुरमीत सिंह, जतिंदर कुमार उर्फ सोनू व अन्य को भी जेल में से पेश किया गया। और अदालत ने उपरोक्त मामले की अगली सुनवाई 5 अप्रैल के लिए स्थगित करते हए सभी आरोपियों को 5 अप्रैल को पुन अदालत में पेश करने का आदेश दिया। पुलिस की तरफ से अदालत में पेश किए गए चालान के अनुसार आरोप लगाया है कि 7 अप्रैल, 2016 को दिन दिहाड़े आरोपी गौरू बच्चा ने अपने साथी के साथ मिलकर दुगरी इलाके में गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में विक्रांत कुमार की हत्या कर दी थी व मौके स फरार हो गए थे। लेकिन बाद में पुलिस ने उसे अमृतसर में गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News