Gangster जग्गू भगवानपुरिया को झटका! HC ने इस मांग को किया खारिज
punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 03:30 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को झटका दिया है। दरअसल, हाईकोर्ट ने जग्गू भगवानपुरिया की मां की तरफ से दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है।
बता दें कि भगवानपुरिया की मां ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया कि जग्गू को जेल से बाहर लाने पर बुलेट प्रूफ़ जैकेट और गाड़ी उपलब्ध करवाई जाए। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि जग्गू तिहाड़ जेल में बंद है, और इस मामले पर याचिका दिल्ली अदालत में दाखिल करने के लिए कहा है।
दरअसल, जग्गू भगवानपुरिया का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या में आ रहा है। दिल्ली पुलिस के स्पैशल सैल ने कुछ समय पहले 2 लाख के इनामी गैंगस्टर शाहरुख को पकड़ा था, जिसमें उसने खुलासा करते कहा था कि मूसेवाला के हत्या की साजिश में गैंगस्टर लारेंस के साथ जग्गू भगवानपुरिया भी शामिल है।