गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का करीबी गिरफ्तार, UP पुलिस ने रखा था 1 लाख का ईनाम

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 09:07 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए.जी.टी.एफ.) ने उत्तर प्रदेश के आपराधिक छवि वाले नेता मुख्तार अंसारी के करीबी हरविंद्र सिंह उर्फ जुगनू वालिया को मोहाली से गिरफ्तार किया।

डी.जी.पी. गौरव यादव ने बताया कि आरोपी जुगनू वालिया के खिलाफ कत्ल, कत्ल की कोशिश, जबरन वसूली जैसे मामले दर्ज हैं। वह उत्तर प्रदेश पुलिस को कई आपराधिक मामलों में वांछित था और उसकी गिरफ्तारी के लिए यू.पी. सरकार की तरफ से 1 लाख रुपए का ईनाम भी रखा गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से .32 बोर की पिस्तौल समेत 6 जिंदा कारतूस, लाखों रुपए की विदेशी करंसी, 1 स्कोडा कार और 2 वॉकी-टॉकी सैट भी बरामद किए हैं।

डी.जी.पी. यादव ने बताया कि ठोस जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए ए.जी.टी.एफ. की टीमों ने स्पैशल ऑप्रेशन चलाकर आरोपी जुगनू वालिया को मोहाली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस टीमों का नेतृत्व डी.एस.पी. राजन परमिंद्र सिंह और डी.एस.पी. रमनदीप सिंह कर रहे थे। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के चीफ ए.डी.जी.पी. प्रमोद बान ने कहा कि पुलिस टीमों ने एफ.आई.आर. दर्ज करके आगे जांच शुरू कर दी है और इसमें और खुलासे होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस संबंध में आर्म्स एक्ट की धारा 25 (7,8) और आई.पी.सी. की धारा 120-बी अधीन पुलिस स्टेशन स्टेट क्राइम पंजाब में मामला दर्ज किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Related News