प्रोडक्शन वारंट पर लाए बंबीहा गैंग के गैंगस्टर ने खोले कई राज, देने जा रहे थे बड़ी वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 05:39 PM (IST)

फरीदकोट (राजन) : नशा तस्करी के मामले में फिरोजपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर फरीदकोट लाए गए हवालाती शूटर अजय फरीदकोटिया से पूछताछ दौरान कई बड़े खुलासे हुए हैं। जानकारी के अनुसार आरोपी शूटर अजय फरीदकोटिया की निशानदेही पर जिला पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है। यह जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस कप्तान हरजीत सिंह ने सांझा करते हुए बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बंबीहा समूह से संबंधित था और हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए काफी लंबे समय से हथियार छुपाकर रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर 2 पिस्टल देसी 32 बोर सहित 6 जिंदा कारतूस, 1 देसी कट्टे 12 बोर सहित 2 जिंदा कारतूस और 1 देसी कट्टा 315 बोर बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपी फरीदकोट थाना सिटी में मुकद्दमा नंबर 122, जो बीती 6 अप्रैल को आरोपी दलजीत सिंह के पास से 60 ग्राम हेरोइन बरामद करके दर्ज किया गया था, जब उससे गहन पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि यह हेरोइन उसे अजय फरीदकोटिया ने दिलाई है। इसके बाद फिरोजपुर जेल में बंद अजय फरीदकोटिया को प्रोडक्शन वारंट पर फरीदकोट लाया गया तो उक्त खुलासा हुआ।
इनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी इसी बरामद हथियार से बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था, जिसे पुलिस की मुस्तैदी से टाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कुल 29 मामले दर्ज हैं और यह आरोपी ए केटागरी का है। यह आरोपी 2015 के कोटकपुरा हत्याकांड में भी शामिल है। इस मौके पर सर्वजीत सिंह डीएसपी इन्वेस्टिगेशन और हरबंस सिंह हेड सीआईए स्टाफ भी मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here