गैंगस्टर टीनू के फरार होने का मामला, पकड़े गए गुर्गे ने खोले कई राज
punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 03:39 PM (IST)
चंडीगढ़: डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल चंडीगढ़ ने दीपक टीनू के खास गुर्गे मोहित भारद्वाज को शुक्रवार मनीमाजरा शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट से गिरफ्तार किया है। मोहित से यू.एस. मेड पिस्टल भी बरामद हुई है। मोहित गैंगस्टर टीनू के लिए काम करता है। गैंगस्टर मोहित ने पूछताछ दौरान कई राज खोले हैं । इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के क्राइम सेल के हाथ एक अहम वीडियो भी हाथ लगा है जिसमें प्रितपाल सोफे पर बैठा नजर आ रहा है और विक्ट्री बना रहा है। टीनू के फरार होने से पहले की गई पार्टी की 41 सैकेंड की वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है।
मोहित ने बताया कि दीपक टीनू सी.आई.ए. इंचार्ज प्रितपाल की हिरासत से भागा नहीं था बल्कि यह प्लानिंग तब से चल रही थी जब उसे 4 जुलाई को जब टीनू को तिहाड़ जेल से मानसा लाया गया था। इसके बदले में प्रितपाल को 13 और 14 जुलाई को चंडीगढ़ एक होटल में रात को पूरी ऐश करवाई गई। गैंगस्टर मोहित ने बताया कि उसे जेल से दीपक टीनू को फोन आया था उसका एक खास दोस्त चंडीगढ़ आ रहा है उसकी मेहमानबाजी में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, उसका पूरा ध्यान रखना। इसके अलावा उसने होटल के मालिक से भी बात की कि प्रितपाल उसका खास मेहमान है इसलिए वह उससे कोई पैसे न लें जिसके चलते प्रितपाल 2 रातें होटल में रुका था। इसके दौरान मोहित ने ही प्रितपाल को चंडीगढ़ के एक मॉल में शॉपिंग करवाई जिसका बिल सवा लाख आया और वह भी टीनू के दोस्त गैंगस्टर मोहित ने दिया।
जानकारी के अनुसार मोहित गैंगस्टर लॉरेंस का खासम खास है और संपत नेहरा उसका क्लासमेट है। संपत नेहरा ने ही मोहित को लॉरेंस के साथ साथ मिलाया था और लॉरेंस ने दीपक टीनू को। मोहित लोगों से रंगदारी और फिरौती मांगने का काम करता था। जिक्रयोग्य है कि जब सी.आई.ए. इंचार्ज प्रितपाल को गिरफ्तार किया गया था तो उससे एक फोन रिकवर हुआ था, उसमें यह वीडियो सामने आई है। आखिर में मानसा पुलिस पर सवाल खड़ा हो रहा है कि सिद्धू मूसेवाला का कत्ल मानसा में हुआ और प्रितपाल भी मानसा का सी.आई.ए. इंचार्ज है। सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे 72 घंटे वहीं मानसा में छिपे रहे परंतु पुलिस सोई पड़ी रही।
बता दें कि दीपक टीनू को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पूछताछ चल रही थी जिसकी जिम्मेदारी सी.आई.ए. इंचार्ज प्रितपाल को दी थी। पूछताछ दौरान प्रितपाल टीनू को बिना हथकड़ी लगाए एक गैस्ट हाऊस में लेकर गया और फिर सरकारी रिहायश पर जहां से गैंगस्टर टीनू फरार हो गया था। उसके बाद पुलिस लगातार कड़ी दर कड़ी जांच में जुटी हुई है जिसके टीनू के फरार होने को लेकर धीर-धीरे परतें खुल रही हैं। मोहित को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here