अमृतसर रेल हादसा: जांच रिपोर्ट में रेलवे के गेटमैन, दशहरा पूजा के आयोजकों को ठहराया दोषी

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 02:30 AM (IST)

चंडीगढ़: अमृतसर रेल हादसे में मजिस्ट्रेट की जांच में नजदीकी रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन और दशहरा पूजा के आयोजकों को ‘‘विभिन्न भूल-चूक’’ के लिए दोषी ठहराया गया है। हादसे में करीब 60 लोग मारे गए थे। बहरहाल, जांच रिपोर्ट में पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को ‘‘क्लीनचिट’’ दी गई जो दशहरा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘कार्यक्रम आयोजन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।’’ 
PunjabKesari
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार की शाम को आदेश दिया कि अमृतसर ट्रेन हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सरकार ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए गए थे। जांच का जिम्मा जालंधर संभागीय आयुक्त बी पुरुषार्थ को सौंपा गया। उन्हें सरकार ने विशेष कार्यकारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था। 19 अक्टूबर को दशहरा था। उस दिन अमृतसर में जोड़ा फाटक के पास लोगों की भीड़ रावण दहन देख रही थी। उसी दौरान वहां से गुजरी एक तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया था। मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की 300 पन्नों की रिपोर्ट पिछले महीने पंजाब के गृह सचिव को सौंपी गई थी।
PunjabKesari
रिपोर्ट में कहा गया है कि लोगों ने पटरियों पर खड़े होकर इस आयोजन को देखने की गलती की जबकि आयोजकों ने रेलवे लाइन पर आयोजन करने और इसके लिए जरूरी सुरक्षा और संरक्षा संबंधी इजाजत नहीं ली। पुरुषार्थ ने नवजोत कौर सिद्धू एवं रेलवे अधिकारियों समेत करीब 150 लोगों के बयान दर्ज किए जबकि ट्रेन के लोको पायलट को क्लीन चिट देने के लिए रेलवे पर सवाल उठाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखित में अपना बयान दिया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News