पंजाब के इस शहर में ''समलैंगिक परेड'' का आयोजन, जबरदस्त विरोध, कई संगठनों ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 12:21 AM (IST)

अमृतसर (आर. गिल): प्राइड अमृतसर के नाम से एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें 27 अप्रैल को अमृतसर में कार्निवल के रूप में समलैंगिक परेड आयोजित करने का विज्ञापन किया जा रहा है। सिख नेता परमजीत सिंह अकाली समलैंगिक परेड का विरोध करने वाले पहले व्यक्ति सामने आए हैं। सिख नेता भाई परमजीत सिंह खालसा ने समलैंगिक परेड को बढ़ावा देने वाला एक वीडियो सांझा करते हुए प्रशासन को चेतावनी भरे लिहाजे में कहा कि श्री अमृतसर गुरुओं की पवित्र भूमि है, श्री हरमंदिर साहिब का सचखंड है की पावन धरती है। यह परेड किसी भी कीमत पर यहां नहीं होगी। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध करते कहा कि 27 अप्रैल को इस परेड को होने से रोका जाए। अगर नहीं प्रशासन नहीं रोक पाया तो वह खुद ही इसे रोक देंगे। उन्होंने समलैंगिक परेड के आयोजकों को कहा कि अगर आप इस अपील को प्यार से मानते हुए गे परेड रोकेंगे तो यह अच्छी बात होगी, नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News