जल्द लगवा ले अपने वाहनों पर High Security Number Plates, होगी बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 05:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : राज्य में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए पंजाब के लोगों समय सीमा तय कर दी गई है यानी कि 30 जून तक नंबर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवानी होगी। ऐसा न करने पर जुलाई से चालान कटना शुरू हो जाएगा। 

बताया जा रहा है कि लोगों को यह सख्त हिदायतें जारी हुई है। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाने पर वाहन एक्ट 1988 की धारा 177 के तहत कार्रवाई होगी। विभाग द्वारा लोगों को चेतावनी दी गई है कि समय पर अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लें नहीं तो, पहली बार बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के पकड़े जाने पर 2 हजार रुपए, दूसरी बार 3 हजार रुपए जुर्माना लगेगा, इसके बाद वाहनों को ब्लेक लिस्ट में डाल दिया जाएगा। 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है लेकिन बीच में यह काम धीमा हो गया। यह मामला हाईकोर्ट में पहुंच चुका है, यहां कुछ नियमों के साथ इसे समय पर पूरा करने के लिए हिदायतें दी थी। विभाग द्वारा इस संबंधी पुलिस को भी  पत्र भेजे गए हैं और सभी जिलों के आर.टी.ओ. को भी इस संबंधी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

इस संबंधी जानकारी देते हुए विभाग ने कहा कि 2019 से पहले वाहनों को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए वेबसाइट www.punjabhsrp.in पर  क्लिक करना होगा, इसमें घर पर ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का विकल्प चुनना होगा और वाहन संबंधी सारी जानकारी यहां भरनी होगी। वेबसाइट के अलावा लोग विभाग के फोन नंबर 78884-98853 व 78884-98859 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News