उफान पर घग्गर नदी! 3 जगह से टूटा बांध, डूबे कई गांव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 09:54 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण घग्गर दरिया में भारी उफान आ गया है, जिस कारण जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है। वहीं संगरूर के मूनक इलाके में घग्गर नदी का बांध 3 जगह से टूट गया है, जिसमें मकोरड़ साहिब, फूलड़ और मांडवी गांव शामिल है। 

बता दें कि  कल रात घग्गर नदी  खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर थी। वहीं बांध टूटने से  आस-पास के गांवों में पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे किसानों की फसले नष्ट  हो गई है। घग्गर के उफान के चलते पूरा प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर है। डिप्टी कमिश्नर संगरूर और एस.एस.पी. व्यवस्थाओं पर स्वयं नजर रख रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News