श्री हजूर साहिब से आई संगत को कोरोना पीड़ित बताना शक के घेरे में : ज्ञानी हरप्रीत सिंह

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 01:30 PM (IST)

अमृतसर (अनजान): श्री हजूर साहिब से आईं संगत को कोरोना पीड़ित बताना शक के घेरे में है। उक्त शब्दों का प्रगटावा सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कार्यालय सचिवालय श्री अकाल तख्त साहब से प्रैस नोट जारी करते किया। 

उन्होंने कहा कि बाबा बलविंद्र सिंह हजूर साहिब वालों ने फोन पर बातचीत द्वारा बताया कि संगत सवा महीना श्री हजूर साहिब में रही जिस दरमियान उनके 3 बार टैस्ट करवाए गए तब तो उनका कोई टैस्ट पॉजिटिव नहीं आया और न ही कोई कोरोना पॉजिटिव पाया गया, परन्तु पंजाब पहुंचते ही वह कोरोना पॉजीटिव कैसे हो गए। उन्होंने कहा कि इस तरह का कहीं (मुस्लिम तबलीगी जमात) मुस्लिम भाईचारे की तरह सिख समाज को भी निशाना बनाने की साजिश तो नहीं है। उन्होंने सख्त नोटिस लेते कहा कि सिख संगत को जबरन घरों से उठा कर डेरों में ठहराना ठीक नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News