मजदूरों और दिहाड़ीदारों की मदद के लिए आगे आए गिप्पी ग्रेवाल

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 04:35 PM (IST)

चंडीगढ़ःकोरोना वायरस के कारण पंजाब में लगे अनिश्चितकालीन कर्फ्यू के कारण जो मजदूर व दिहाड़ीदार काम पर नहीं जा रहे। उनके लिए पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि  कोरोना वायरस से सारी दुनिया त्रस्त है। हम घर में बैठकर बिल्कुल असहाय महसूस कर रहे हैं। यकीनन आने वाले 21 दिन बहुत तकलीफ वाले रहेंगे, लेकिन हमारी सुरक्षा घर में बैठ कर ही हो सकती है। ऐसे में हमें घर में रहकर ही खुद को और पूरे राज्य को सुरक्षित रखना है।    मगर वो लोग जो रोजाना दिहाड़ी करते थे, उनकी रोटी छिन गई है। यह उनके लिए बेहद तकलीफ वाला समय है। उनके लिए घरों में रहना रोज भूखे रहने जैसा है। ऐसे में हमें केवल अपनी सेहत की नहीं, बल्कि इन लोगों की भी सोचनी होगी।  कई एन.जी.ओ .इन दिनों इन लोगों की मदद कर रही है। हमें भी इन लोगों की मदद के लिए कुछ न कुछ करना होगा। 


उन्होंने कहा कि सोशल मीडया पर पंजाब पुलिस की कई वीडियो देखने को मिलीं, जिसमें वे गरीबों को खाना खिला रहे हैं। ऐसे में हमें ऐसी तरकीब निकालनी होगी कि पंजाब और चंडीगढ़ में रह रहे इन मजदूरों और दिहाड़ीदारों के खाने को लेकर कुछ किया जा सके। वह चाहते हैं कि सरकार कुछ ऐसा अकाउंट बनाए, जिसमें हम कुछ न कुछ पैसे डोनेट कर सकें और इन गरीबों की मदद हो सके। इन गरीबों तक सैनीटाइजर और साबुन पहुंचाना ज्यादा जरूरी है, ताकि वे वायरस से बच सकें। हमें आज से ही शुरुआत करनी होगी। अपने घर में काम करने वाले कर्मचारी, जो इन दिनों छुट्टी पर चल रहे हैं, उनके पैसे इस मुश्किल समय में न काटें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News