Breaking: जालंधर बाईपास से लापता हुई लड़की को लेकर आया बड़ा Update, दहशत में लोग

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2024 - 01:22 PM (IST)

लुधियाना (गौतम ): जीटी रोड़ पर जालंधर बाईपास ग्रीन लैंड स्कूल के निकट भौरा कट पर  देर रात घर से लापता हुई युवती का शव संदिग्ध  हालतों में मिलने से इलाके में दहशत फैल गई । युवती के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटों के निशान थे, जो कि लहूलुहान हालत में थी । पता चलते ही थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 

मरने वाली युवती की पहचान पुलिस ने सलेम टाबरी के रहने वाले सिम्पी 20 साल के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि सिम्पी 1 दिन पहले ही घर से लापता हुई थी और परिवार के सदस्य उसकी तलाश कर रहे थे । शव मिलने का पता चलते ही उन्होंने सिविल अस्पताल पहुंच कर लाश की पहचान की । मिली जानकारी के अनुसार वह दिमागी तौर पर परेशान थी और कुछ कारणों के चलते घर से चली गई । पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा कि उसकी मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हुई है या किसी ने उस पर हमला किया है । जांच अधिकारी ने बताया कि आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी चैक किया जा रहा है ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News