पेपर दे रही छात्रा ने स्कूल की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 05:28 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): गांव घराचों के नजदीक सुनाम मुख्य सड़क पर स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ती 10वीं कक्षा की 16 वर्ष की छात्रा की तरफ से बीते दिनों स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा देने का मामला दूसरे दिन भी पहेली बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक स्कूल की दूसरी मंजिल से गिर कर गंभीर रूप में घायल हुई छात्रा का लुधियाना में इलाज जारी है। हैरानीजनक है कि स्कूल के प्रबंधक मामले को ठंडे बस्ते में डालते नजर आ रहे हैं और वहीं पुलिस अधिकारी भी मीडिया को खुल कर मामले संबंधी कुछ और बताने से मुंह फेर रहे थे। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता के साथ जांच कर घटना के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है।
इस संबंधी स्कूल के प्रबंधक विजय शर्मा ने कहा कि 10वीं कक्षा की छात्रा ने पेपर के दौरान स्कूल की छत पर चढ़ कर अचानक नीचे छलांग लगा दी जिस कारण छात्रा को गंभीर चोटें लगी हैं। जख्मी हालत में उसे संगरूर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेजाया गया जहां से प्राथमिक सहायता देने के उपरांत डाक्टरों ने छात्रा को डी.एस.सी अस्पताल लुधियाना भेज दिया। स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि छात्रा पढ़ने में होशियार है पर उसने इस तरह का कदम क्यों उठाया इस बारे में कुछ समझ नहीं आ रहा। उधर जब छात्रा के पिता के साथ संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि लड़की की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है जिस काकण बच्ची कुछ बोलने या बताने की हालत में नहीं है। पारिवारिक सदस्यों ने कहा कि वह खुद परेशान हैं कि उनकी बच्ची ने इस तरह स्कूल की छत से आखिरकार छलांग क्यों और किन से हालातों में लगाई। इस संबंधी वह स्कूल जा कर प्रबंधकों के साथ बातचीत करेंगे।
आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही : पुलिस
दूसरी तरफ घटना संबंधी पता लगते ही दीपक राय डी.एस.पी भवानीगढ़ और थाना प्रमुख इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह बाजवा ने पुलिस टीम सहित घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रमुख बाजवा ने बताया कि चूल्हा टूटने और मुंह व सिर पर गंभीर चोटें लगने के कारण बच्ची का डी.एम.सी लुधियाना में इलाज चल रहा है। कार्यवाही संबंधी पूछे जाने पर उन्होंने सिर्फ यही कहा कि स्कूल प्रबंधकों के साथ बातचीत की जा रही है और स्कूल में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग को चैक की जा रहा है। लड़की के बयान लेने उपरांत घटना में आरोपी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here