स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म मामला, गिरफ्तार चेयरमैन की पत्नी ने दी धमकी

punjabkesari.in Sunday, Apr 03, 2022 - 10:44 AM (IST)

गुरदासपुर (जीत मठारू, हेमंत): गत दिवस एक निजी स्कूल में पढने वाली 4 वर्षीय बच्ची से हुए दुष्कर्म के उपरांत पुलिस की तरफ से अज्ञात आरोपी के खिलाफ पर्चा दर्ज किए जाने के बावजूद मृतक के पारिवारिक मैंबर और अन्य कई जत्थेबंदियों के नेताओं ने सारी रात नेशनल हाईवे पर यातायात ठप्प रखा। पुलिस ने शनिवार सुबह स्कूल के चेयरमैन और अन्य प्रबंधक के खिलाफ पर्चा दर्ज करके उनको गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने नैशनल हाईवे से धरना समाप्त किया।

यह भी पढ़ें : पंजाब वासियों के लिए अहम खबर, महंगा हो सकता है बस का सफर

उधर, गिरफ्तार किए गए चेयरमैन की पत्नी ने ऐलान किया कि यदि उनके बेकसूर पति और भतीजे को रिहा नहीं किया गया तो वह डी.सी. की रिहायश के सामने आत्मदाह कर लेगी जबकि पुलिस की इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए पंजाब भर के प्राइवेट स्कूलों और कालेजों की जत्थेबंदियों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि यदि स्कूल के चेयरमैन और मालिक के पुत्र को तुरंत रिहा नहीं किया गया तो सोमवार से पूरे पंजाब के स्कूल-कॉलेज बंद करके सड़कें जाम की जाएंगी। 

यह भी पढ़ें : भाजपा के 42वें स्थापना दिवस को लेकर PM मोदी इस तारीख को करेंगे वर्करों को संबोधन

प्रेस कांफ्रेंस में डी.एस.पी. जी.पी.एस. नागरा ने बताया कि पहले अज्ञात आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था पर पीड़ित परिवार ने सप्लीमेंट्री स्टेटमेंट दी थी कि स्कूल के प्रबंधकों को भी पर्चे में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्ची से दुष्कर्म किसने किया और कहां किया है, इस बारे में जांच चल रही है। इधर, चेयरमैन की गिरफ्तारी के विरोध में गुरदासपुर पहुंचे पंजाब अनएडिड कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अंशु कटारिया, पंजाब की ज्वाइंट एसोसिएशन ऑफ कॉलेजिज के मैंबर मनजीत सिंह, अश्विनी और अशोक, अनिल चोपड़ा, अमित शर्मा के साथ-साथ फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्ज एसो. के जिलाध्यक्ष डा. मोहित महाजन आदि के नेतृत्व वाला वफद डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इशफाक से मिला। उक्त नेताओं ने कहा कि पुलिस प्रदर्शनकारियों के दबाव में आकर काम कर रही है जिसने स्कूल में दुष्कर्म होने संबंधी कोई भी पुख्ता सबूत न मिलने के बावजूद स्कूल के प्रबंधकों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर दिया है। जानकारी मिली है कि उक्त मामले में गुरदासपुर के एस.एस.पी. ने एस.एच.ओ. हरमीक सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News