दो बच्चों के पिता से तंग आकर 24 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या
punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 10:34 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि): 2 बच्चों के पिता से तंग आकर 24 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। थाना माडल टाऊन की पुलिस ने मृतका सिमरनजीत कौर की माता सुखदीप कौर निवासी जनता नगर की शिकायत पर कारोबारी अमित जेठी निवासी आत्म नगर के खिलाफ पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर तालाश शुरू कर दी है।
जानकारी देते एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में मां ने बताया कि उक्त आरोपी की फैक्टरी है। साल 2016 में बेटी आरोपी के पास नौकरी पर लगी थी। जो 2 बच्चों का पिता है। जहां पर दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया। लेकिन आरोपी के शादीशुदा होने के चलते फरवरी 2019 में उन्होनें बेटी की शादी कर दी। शादी के बाद भी उक्त आरोपी बेटी को अकसर फोन करता, जिस कारण अक्तूबर 2019 में बेटी का तालाक हो गया। जिसके बाद आरोपी उसे ओर ज्यादा तंग परेशान करने लग पड़ा और अकसर मिलने आने का दवाब बनाता।
घर का गुजारा चलाने के लिए बेटी पहले एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी पर लगी और अब पार्लर का माडल टाऊन में काम सिखने लग पड़ी। कुछ दिनों से आरोपी उसे फोन कर जबरदस्ती मिलने आने का दवा बना रहा था और न मानने पर तंग परेशान कर रहा था। मां के अनुसार बुधवार दोपहर और शाम को बेटी ने फोन कर रोते हुए उक्त आरोपी द्वारा ज्यादा तंग करने व जीवन लीला समाप्त करने की बात कही। रात लगभग 8.30 बजे उक्त आरोपी बेटी को अपनी इनोवा कार में घर लेकर आया और बताया कि सिमरन की तरफ से कोई जहरीला पदार्थ निगला गया है। जिसे तुंरत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां बेटी की गंभीर हालत देख आरोपी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। कुछ समय बाद बेटी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कार कब्जे में ले ली गई है। आरोपी की तालाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।