नहीं पता था Girlfriend की एक कॉल BF को पड़ जाएंगी इतनी महंगी, आखिर रात को क्या हुआ था ऐसा....
punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 11:35 AM (IST)

मोगाः गांव चक्क सिंघपुरा निवासी में गर्लफ्रैंड को बाइक में घुमाना एक युवक को उस समय महंगा पड़ गया जब लड़की के परिवार वालों ने उसे रस्सी से बांधकर पेड़ से लटकाया और डंडे के साथ उसकी बेरहमी से पिटाई की।
पीड़ित जसकरण सिंह (20) गांव चक्क सिंघपुरा निवासी ने बताया कि गांव की रहने वाली 18 वर्षीय लड़की 12वीं की छात्रा है। कुछ दिन पहले ही दोनों में दोस्ती हुई थी। रविवार रात करीब 10 बजे लड़की ने फोन करके उसे लांग ड्राइव पर जाने के लिए घर के बाहर बुलाया। इस बीच लड़की के परिजनों को इस बात की भनक लग गई। इतने में जसरकरण सिंह उसे घर से कुछ दूरी पर ही उतार कर जाने लगा तो परिवार वालों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया।
इसके बाद उसे अपने घर लाकर रस्सी से बांधकर पेड़ से उल्टा लटका दिया और डंडों व तेजधार हथियार से 2 घंटे तक पीटते रहे। परिजनों ने उसे पीट-पीट कर अधमरा कर दिया, जिसके बाद सरपंच को घर बुलाया । वहीं मौके पर पहुंचे लड़के के परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है।