नहर में डूबी दो बहनों के मिले शव, परिवार में मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 01:51 PM (IST)

बलाचौर (कटारिया): बीते दिनों बलाचौर के अंतर्गत गांव मेहतपुर उलधनी में जामुन खाने के लिए गई 2 बहनों के शव बिस्त दोआबा नहर में से बरामद हुए हैं। थाना सदर के ए.एस.आई. मनोहर लाल ने बताया कि आज 8 वर्षीय रूपा पुत्री राजेश रिसीदेव का शव थाना फिल्लौर के कस्बा अपरा के पास नहर में से मिला है जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है। इसके अलावा गत दिवस पूजा नामक बच्ची का शव मल्लपुर के पास मिला था जिसका पोस्टमॉर्टम करवाकर शव वारिसों को सौंप दिया गया था। बच्चियों का शव मिलने के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं।

PunjabKesari

एस.एच.ओ. पवन कुमार ने बताया कि प्रवासी मजदूर की पांच बेटियां, जिनकी उर्म 6 से 12 वर्ष के बीच थी इकट्ठे होकर जामुन खाने चली गई थी, जबकि परिवार धान लगा रहा था। इस दौरान वह बिस्त दोआब नहर की ओर चली गई, जहां वे अचानक बह गई। मौके पर तीन बच्चियों को एक नौजवान द्वारा बचा लिया गया था जबकि दो बच्चियां पानी के तेज बहाव के कारण बह गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News